What to expect from C Programming in hindi ?

C Programming से हमे क्या अपेक्षा रखनी चाहिए?



अक्सर जब भी प्रोग्रामिंग शुरू करने की बात आती है तब C language को सबसे ज्यादा चुना जाता है। C language में हमारे प्रोग्रामिंग के basics पूरे होते है जिसकी मदद से हम और भी Programming languages को आसानी से सीख सकते है। इसी कारण लोग सबसे ज्यादा इसे ही सीखने को कहते है। नीचे हमने बताया है कि आपको किन बातों को ध्यान में रख कर C language को सीखना है यानी क्या अपेक्षा रखनी है।


सबसे पहले हमे यह नहीं सोचना चाहिए कि हम C language सीखने के बाद फेसबुक, गूगल जैसे एप्लीकेशन बनाने में समय दे। ऐसा इसलिए क्योंकि इन Applications को बनाने में बहुत से लोग लगे थे और हजारों, लाखो Code lines लिखे गए थे तब जा कर यह बनी हैं। हम ऐसी एप्लीकेशन बना तो सकते है लेकिन इसमें बहुत सा समय जाएगा और आप आगे नही बढ़ पाएंगे। C language हमारे प्रोग्रामिंग के basics क्लियर करता है और इसकी मदद से हमे बहुत प्रोब्लेम्स सॉल्व करना है। प्रोब्लेम्स सॉल्व करने से हमरी logic building अच्छी होगी जिसकी मदद से हम अच्छी एप्लीकेशन बना सकते है। 


अधिकतम लोग जब भी प्रोग्रामिंग के बारे में सोचते है तब उनके दिमाग में फेसबुक, गूगल जैसे application बनाने के बारे में खयाल आते है और वह किसी भी काम को ऑटोमैटिक कर सकते है। लेकिन लोगो को C language के बारे ज्यादा पता नही होता, वे सोचते है की इसी से सब कुछ बनाया जा सकता है। हर programming language किसी न किसी काम में सबसे अच्छी होती है जैसे JavaScript Web development बहुत अच्छी है, वैसे ही C language Operating Systems बनाने बहुत अच्छी है। इसे हमे बस prgramming के बेसिक्स सीखने के लिए उपयोग करना है फिर हम बाकी programming languages आसानी से सीख के अच्छी-अच्छी एप्लीकेशन बना सकते है।


ऊपर दिए गए सुझाव आपको Programming जल्दी सीखने में मदद करेंगे।


इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट