How to Use Apps and Games without Ads ? In Hindi

किसी भी ऐप या गेम को बिना Ads के कैसे चलाए ?



अक्सर हम जिस भी ऐप या गेम को डाउनलोड करते है तो उसमें हमको बहुत से Ads देखने को मिलते है और वह हमे परेशान करते है। Ads को हटाने के हमने नीचे दो तरीके दिए है आप उनमें से कोई एक चुन ले।


1. पैसे दे कर Ads हटाए।

आप जो भी Free ऐप चलाते है उसमे आपको जरूर Ads देखने को मिलेंगे क्योंकि वह Free में उपलब्ध होती है। हर ऐप या गेम में आपको Ads हटाने की सुविधा दी होती है अक्सर इनका नाम Premium Version होता है जहां आप जाके पेमेंट करें और Ads हट जाएंगे।


2. बिना पैसे के Ads हटाए।

ध्यान रहे: नीचे वाला तरीका सिर्फ Offline Apps के लिए काम करेगा।


अगर आप कोई Offline App या Game को यूज कर रहे है तो उसमे आपको बस अपना मोबाइल Data बंद रखना है फिर आपको Ads नही आयेंगे।


तो इस तरह आप किसी भी ऐप या गेम में से Ads हटा सकते है।


इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट