How to know that an app is Good or bad before installing in Playstore in hindi

आज के इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा कि Google Playstore में कोई ऐप अच्छी है या बुरी।

Source: Google Playstore


Google Playstore हमे अनगिनत ऐप्स मिलते है लेकिन कोई ऐप अगर हम बिना कुछ सोचे समझे इंस्टॉल करेंगे तो हमारे लिए सही नही होगा और आपका Data भी चला जाता है। इसलिए कुछ चीजे आप पहले ही ऐप के बारे में देख ले।


1. ऐप की रेटिंग चेक करे।

आपको ऐप की रेटिंग उसके नीचे ही मिल जाती है। लेकिन आप 4.0 से ज्यादा वाली रेटिंग ऐप्स को ही डाउनलोड करे।


2. ऐप के Reviews check करे।

यह चीज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हर कोई नीचे Review में अपने विचार लिखता रहता जिसकी मदद से आप पहले ही उसके Experience को जान सकते है। कई बार अच्छी रेटिंग होने के बावजूद भी ऐप में कोई बड़ी बग रहती है जिसके बारे में लोगो ने पहले ही Reveiws में बताया होता है। जैसे कोई Booking App है बहुत अच्छी रेटिंग के साथ लेकिन उसमे कोई एक बटन सही से काम नहीं कर रहा होता है जो की रिव्यूज पहले ही बता दिया जाता है।


3. ऐप offline है या ऑनलाइन ?

यह देखने के लिए ऐप के नीचे Tags देख सकते है अगर उसमे offline का Tag नही है तो वो ऐप ऑनलाइन है अगर है तो offline है। लेकिन जो ऐप्स Offline Tag के साथ होते उन्हे आप Data बंद करके ही चालू करे नही वे आपको Ads दिखा सकते है और आपका Data अलग से जायेगा। 


4. ऐप का Video देखे।

इसकी मदद से आप तुरंत जान सकते है को ऐप कैसा Experience देगा। कुछ ऐप्स के video नही दिए होते ऐप उन ऐप्स के वीडियो YouTube पर सर्च करके देखे। वीडियो देखना ज्यादा सही होगा क्योंकि फोटोज पहले से ही Edit होते है और उनसे Experience सही अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।


तो इस तरह आप पता कर सकते है कि Google Playstore में कोई ऐप अच्छी है या बुरी।


इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट