Inspect element in Google Chrome in hindi

क्या आपको पता है इंस्पेक्ट एलिमेंट के बारे में ?

आज के इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा कि Chrome में इंस्पेक्ट एलिमेंट के बारे में।

इंस्पैक्ट एलिमेंट के टूल है जिसे आप अगर mouse में right click करेंगे तो आपको यह टूल अंत में दिखेगा। इस टूल की मदद से आप किसी भी वेबसाइट के रूप को बदल सकते है।लेकिन वोह सिर्फ आपके ही ब्राउजर में होगा। यानी सबको वेबसाइट में कोई बदलाव नहीं दिखेगा। यह टूल Web developers के लिए बनाया गया है। Web developers
इसकी मदद से आसानी से किसी भी बदलाव को तुरंत देख सकते है और फिर original code में बदलाव करते है।यह टूल अभी सिर्फ Computers पर ही उपलब्ध है, इसे आप मोबाइल में नहीं चला सकते। इंस्पैक्ट एलिमेंट हर ब्राउजर में होता है लेकिन, उसमे थोड़े बहुत बदलाव हो सकते है दिखने की दृष्टि से। Inspect element कुछ ऐसा दिखता है।



इंस्पैक्ट एलिमेंट में आपको वेबसाइट का DOM देखने मिलता है, यानी Document Object Model । इसमें आपको 
HTML,CSS, JavaScript दिखता है। HTML वेबसाइट
का ढांचा होता है। CSS वेबसाइट को सुंदर बनाने के लिए इस्तमाल होता है। Javascript website में लॉजिक लिखने के लिए उपयोग होता है। आप इनमे से कोई भी चीज चेंज कर सकते है और वेबसाइट को अपने अनुसार बना सकते है कुछ समय के लिए। 
इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद :)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट