How to code in Mobile easily? in Hindi

मोबाइल में कोडिंग आसानी से कैसे करे ?




अक्सर जिन व्यक्तियों के पास कंप्यूटर नही होता वे मोबाइल में कोडिंग करने की सोचते है लेकिन उन्हे पता नही होता किस तरह से कोडिंग आसानी करना है और किस प्लेटफार्म करना है। सबसे पहले अगर आप कोई Application बना रहे है तो यह मोबाइल न ही करे। आपको कुछ प्रैक्टिस करने के लिए मोबाइल में कोडिंग करना है तो कर सकते है।


मोबाइल में कोडिंग कैसे करे ?


कोडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले एक IDE की जरूरत होती है जिसमे आप आसानी से कोडिंग कर सकते है। नीचे हमने दो तरीके बताए है जिससे आप मोबाइल में कोडिंग कर सकते है।


पहला तरीका:

इसमें आपको कोई अलग से ऐप इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नही है आप इसे वेबसाइट पर भी कर सकते। Google पर सर्च कीजिए - "Online IDE" आपको फिर बहुत से वेबसाइट मिल जायेंगे जहां आपको IDE मिलेगी लेकिन आपको हम एक बेहतर IDE का सुझाव देते है जो की Replit वेबसाइट पर मिलेंगी आपको बस साइन-अप करना है और आपको लगभग सारी Programming languages के लिए सपोर्ट मिल जायेगा। 


Tip: आसानी से कोडिंग करने के लिए आप एक Cheatsheet का यूज भी कर सकते है। Cheatsheet मतलब होता है, जहा किसी Programming language के Syntax पहले से ही लिखे हो और आपको बस उन्हे कॉपी करके उस Syntax में अपने कोड को लिखना होता है। मोबाइल में आप किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की Cheatsheet के लिए बस Google पर सर्च करना होगा और आपका काम हो जायेगा।


दूसरा तरीका:

इसमें आपको एक App इंस्टॉल करनी होगी जिसमें आप कोडिंग कर सकते है यहां पर हम आपको Docoder ऐप का सुझाव देते है जिसमे आप Replit वेबसाइट की तरह लगभग सारी Programming languages का सपोर्ट मिल जायेगा आपको यहा भी साइन-अप करना होगा।

Update: Replit ने अब अपनी App भी Launch कर दी है जो की dcoder से ज्यादा अच्छा है मैने इस नए Post में इसके बारे में बताया है Link: Replit App के कमाल के Features

ऊपर के दो तरीकों में से आप कोई एक चुन ले फिर आप कोडिंग कर सकते है।


तो आप इस तरह मोबाइल में आसानी से कोडिंग कर सकते है।


इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट