Why Google Banned Call Recording in Android Phones in hindi

Google ने आज 11 मई से Android Mobiles में Call Recording में बैन लगा दिया।

इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा कि Google ने क्यों Call Recording को बैन कर दिया।

Google ने आज से Android Mobiles में Call Recording को बन कर दिया। Google ने कहा है कि " उन्होंने अपने यूजर्स की निजता (Privacy) को बढ़ाने के लिए किया है, Call Recording के Option होने के कारण लोगो को बिना पता चले उनके आवाज को Record किया जाता है, जिससे उनकी निजता खतम हो जाती है। इसे रोकने लिए उन्होंने 11 मई से Call Recording ऑप्शन को Android Mobiles में कर दिया है। "



कुछ मोबाइल कंपनी के फोन्स में अभी भी Call Recording का ऑप्शन होगा।

जिन मोबाइल में in-built Call Recording का ऑप्शन होता है उन मोबाइल्स पे इसका असर नही होगा।

Samsung, Xioami, Oppo, Realme जैसे मोबाइल में आपको in-built Call Recording का ऑप्शन मिलता है, जिस कारण आप अभी भी Call Recording कर सकते है। Google Third-Party Call Recording Apps को भी हटाने जा रहा है। 

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट