How to know which apps have access to our Google Account in hindi
इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा कि कौन से ऐप्स के पास आपको Google Account की Personal Information है।
अक्सर हम नए ऐप्स डाउनलोड करते रहते है और कई ऐप्स हमारे Google Account का एक्सेस भी ले लेती है। आम तौर पर लोग इन सब पर ध्यान नहीं देते और वह अपने Google Account का एक्सेस दे देते है। सबसे पहले तो वह ऐप आपको Google से साइन इन करने को बोलते है और कई पर्सनल information भी मांगते है और लोग उनपर बिना देखे टिक कर देते है। अगर ऐप secure है, तभी आप अपनी infromation दे। कई ऐप्स इसका फायदा भी उठाते है और वह ऐप्स आपकी information दूसरो के साथ बाट देते है, जिसके कारण आपकी pirvacy यानी निजता खत्म हो जाती है। अगर आपको नही पता की आपने किस ऐप को अपने Google Account का एक्सेस दिया है तो आप इसे पता कर सकते है। आइए जानते है।
ध्यान रहे : आप सिर्फ उन्ही ऐप्स के एक्सेस को हटाए जिनकी आपको जरूरत नहीं है। अगर आप जरूरी ऐप्स के एक्सेस को हटाएंगे तो वह आपसे फिर से साइन-इन मांग सकते है। हो सकता है की आपका उस ऐप से Data भी चला जाए।
1. Google Account को ओपन करें ।
Google App पर जाए और आपको उपर Right-Side ओर आपको Google Account दिखेगा उसपर क्लिक करे।
2. Data and Privacy पर जाए।
इधर आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Apps and Services दिखेगा।
3. Apps से Google Account का एक्सेस हटाए।
तो आप इस इस तरह अपने Google Account का एक्सेस हटा सकते है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें