What is Digital Wellbeing in Android in hindi
Android Phone में Digital Wellbeing क्या होता है ?
आज के इस आर्टिकल में आपको Digital Wellbeing के बारे में पता चलेगा।
Android Phone के सेटिंग्स में आपको digital wellbeing देखने को मिलेगा । यह एक android phone का फीचर है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल यूसेज को देख सकेंगे । कोनसा app कितनी देर तक चलाया है यह भी पता चलेगा। Digital Wellbeing Android के नए Versions में ही देखने को मिलता है। यह पुराने वी नही पाया जाता है। डिजिटल wellbeing को आप सर्च करके भी खोल सकते है या तो यह आपके ऐप्स मिल जायेगा।
Digital wellbeing में आपको एक dashboard देखने को मिलेगा जिसमे आपके दिन भर के मोबाइल यूसेज के बारे जानकारी दी गई होगी। जो app सबसे ज्यादा चलाया गया होगा उसका रंग सबसे ज्यादा होगा। यहां पर आपको घंटो में यूसेज बताया जाता है। यह कुछ ऐसा दिखेगा।
Source: Google
Dashboard पर क्लिक करने पर आपको एक weekly report मिलेगी जिसमे आप अपने पूरे हफ्ते में मोबाइल कितना इस्तमाल किया है पता चलेगा। उसके नीचे आपको आज के ऐप्स के यूसेज लिखे हुए मिलेंगे। Screen Time पर क्लिक करके आप Notifications की संख्या देख सकेंगे और साथ ही कोनसा app कितनी बार ओपन किया गया है यह भी पता चलेगा। आप यहां ऐप्स के लिए टाइमर भी लगा सकते है जिससे आप एक निर्धारित समय के लिए ही उन ऐप्स को चला पाएंगे।
Source: Google
इस आर्टिकल में आपको पता चल गया होगा की Digital Wellbeing क्या होता है। धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें