How to get Data Storage for free in hindi

अपने फोन में Data Storage को कैसे बचाएं ?



मोबाइल में ज्यादा Data Storage कैसे पाए ? आज के इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा कि मोबाइल स्टीरेज को कैसे मैनेज करे।

Image of data storage
Source: istock
 

जब हम नया फोन लेते है तो हमारे फोन का स्टोरेज बहुत खाली होता है, लेकिन जैसे-जैसे हम फोन में बहुत से फोटोज, ऐप्स डालते है वैसे ही हमारे फोन का स्टोरेज भरने लगता है। इस कारण हमारा बहुत धीमा हो जाता है।

1.फोटोज को Google Photos में सेव करना।

अगर आपको नही पता तो बता दे की गूगल में जब हम अपना अकाउंट बनाते है, तब Google आपको 15 GB स्टोरेज मुफ्त में देता है। आप जो फोटोज Google Photos में free-up करते है वह फोटोज Google के 15 GB में चली जाती है और आपके मोबाइल से स्टोरेज free हो जाता है। आप सारी फोटोज Google Photos में जाके ऐसे free-up कर सकते है।

अपने अकाउंट पर क्लिक करे >> फिर आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे >> जिसमे से free-up space चुने।

इस तरह आप अपने फोटोज को Google Photos पे डाल सकते है।





2. अपनी Files Google Drive पे अपलोड करे ।


जैसा कि Google हमे 15 GB स्टोरेज देता है, उस स्टोरेज में हम अपनी Files भी अपलोड कर सकते है। इसके लिए हमे Google Drive App इस्तमाल कर सकते है, जिसमे आप अपनी फाइल्स अपलोड कर सकते है।


सबसे पहले Google Drive App को Open करे >> फिर नीचे दिख रहे + icon पर क्लिक करे >> फिर आप Uplaod ऑप्शन पर क्लिक करे >> अपनी फाइल्स चुने और उन्हें अपलोड कर दीजिए।


3. Microsoft Account से स्टोरेज पाए।

अगर आपके पास Microsoft Account है तो आपको मुफ्त में 5 GB स्टोरेज मिलता है। इस स्टोरेज मदद से आप अपनी Files को One Drive पर Upload सकते है और अपना डाटा स्टोरेज कम कर सकते है। इस तरह हमारे पास कुल 15+5 = 20 GB का Data मुफ्त में मिल जाता है। जिसकी मदद से हम अपना स्टोरेज कम कर सकते है।

4. अपने ऐप्स का Cache Clear करना।

आप अगर Youtube चलाते है तो यह बहुत सा Cache जेनरेट करता है कभी-कभी तो 1 GB Cache हो जाता है। इसलिए आप Youtube जैसे बड़े ऐप्स के Cache Clear कर दे, जिससे आपका स्टाइरेज बहुत कम होगा।





तो आप इस तरह अपने मोबाइल का Data Storage मैनेज कर सकते है। इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद :)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट