How to fix problem about not receiving Gmail Notification in REALME C12 in hindi
REALME C12 में Gmail नोटिफिकेशन न मिलने की समस्या को कैसे ठीक करें ?
Realme C12 में अक्सर आपने देखा होगा की Google Gmail App की Notification Allow करने के बाद भी नोटिफिकेशन नही मिलती हमे ऐप खोलना पड़ता है। ऐसे में जरूरी E-mails मिस हो जाते है। इसे ठीक करने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करे।
1. Google Gmail को ओपन करे।
2. Settings में जाए।
3. नीचे अपने अकाउंट e-mail पर क्लिक करे।
4. नीचे Notification टैब में All सिलेक्ट करे।
5.Notification टैब के नीचे Inbox notification पर क्लिक करे।
6. Label notification पर क्लिक करे।
7. फिर आपको प्रश्न किया जाएगा की Account Notification Turn On करे की नही। इस पर Ok कर दीजिए।
8. नीचे Notify for every message पर चेक कर दे।ध्यान रहे कि Label notification और Notify for every message पर चेक जरूर होना चाहिए।
9. फिर Back करके नीचे Notification Sound पर क्लिक करे। अपनी रिंगटोन को सेट कर ले।
10. अब आप किसी से E-mail करने को कहे और चेक करे की Notification शुरू हुई की नही।
ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स को सही से follow करे तभी आपको Notification मिलेगा।
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें