What is actual difference between static and dynamic websites ? In hindi

Static और Dynamic Websites में असल अंतर क्या है ?



Websites दो तरह के होते है एक Static और एक Dynamic होता है। पहले Static Website के बारे में जानते हैं। हमने कुछ ऐसी बाते भी बताई है जो की आमतौर पर काम लोग बताते है। इससे आप असल अंतर समझ पायेंगे।

Static Website:  इसमें हम बनाए गए Web Page में User के Request के अनुसार, कोई बदलाव नहीं कर सकते है, इसमें वेबसाइट का Content बदलता नही और इसमें Backend भी नहीं होता। Examples जैसे कोई Resume हो, Home Page, Landing Page, Home, About, Contact जैसे Pages में ही इस्तमाल किया जाता है।

अगर हमारी Website हिंदी में है और कोई User, America से उसे Acces कर रहा है। हम चाहते है की अगर Website को America से देखा जाए, तो उसकी भाषा बदल के English में हो जाए, तो ऐसा हम Static Website में नही कर सकते। 

Dynamic Website:  इसमें Web Page User की Request के हिसाब से बदलता रहता है और Backend, database भी होते हैं। इसमें Content को तुरंत बदला जा सकता है। Example के लिए, E-commerce Website, Cricket Score website जहां पर तुरंत बदलाव होता रहता है, Weather Update, News Website आदि। 


Static Website में कितने Pages होते हैं ? 

Static Website आमतौर पर 4-5 Pages के होते हैं।यहां पर कई लोग सोचते है की Static Website में हम कितने भी Page डाल सकते हैं। लेकिन ऐसा करना बहुत मेहंगा पड़ सकता है क्योंकि इसमें backend होता ही नहीं है। अगर आपको Website का header बदलना हो तो आपने जितने भी Pages बनाए है सब में जाके बदलना होगा अगर Website पे 500 Pages हैं तो यह करना लगभग Possible ही नहीं है। इसलिए ऐसे सोच ना रखें।


Dynamic Website में कितने Pages होते हैं ? 

इसमें हम कितने भी Pages बना सकते हैं और जब चाहे Website को आसानी से बदल भी सकते है जो की Static Website में नहीं होता है।


Dynamic Website अच्छी है या Static Website ? 

अगर आप कोई Resume, Portfolio,  Home, About, Contact जैसी Website बनाना चाहते है तो इसमें Static Website अच्छी होती है। क्योंकि ऐसे Websites में 4-5 Pages ही होते है।

वही अगर आप कोई बड़ी Website बनाना चाहते है जैसे News Website, एक Blog, E-Commerce Website तो Dynamic Website अच्छी होती है। क्योंकि ऐसे Websites में Pages बहुत ज्यादा होते है जिन्हे Manage करना Static Website में बहुत मुश्किल होता है लेकिन Dynamic Website में हमे Problem नही होगी। 

इस Post की मदद से आप समझ सकते है की असल अंतर Dynamic और Static Website में क्या होता है।

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट