What is Cloud Storage Services and Why you should store data in it for Convience in hindi
Cloud Storage क्या होता है और इसमें हमे अपना Data क्यों Store करना चाहिए ?
हमने नीचे Short Answer दिए है, अगर आपको तुरंत समझना हो तो उसे पढ़े और Long Answer में आपको अच्छे से समझाया है।
Short Answer: Cloud Storage एक Service होती है जो की हमें किसी कंपनी से मिलता है। इसमें हम अपने Data को एक Server में Store करा देते है जो की हमसे दूर रहता है कंपनी के Data Center में। इसका फायदा यह है कि, हम अपने Data को Internet के जरिए कही भी पा सकते है। आसान Examples: Google Drive, One Drive, Dropbox आदि।
Long Answer: जैसे कि हमने कोई File बनाई, फोटो खींची, तो वो मोबाईल में Storge खा जाता है। हमारे मोबाइल का Storage Limited होता है जैसे कई Phones 256 GB तक Memory ले सकते है। लेकिन Problem को ठीक करना है तो हमे Cloud Storage की जरूरत होती है।
एक कंपनी अपना Data Center बनाती है जहा पर बहुत सारे Server रखे होते है। वो Server एक तरह के Computer ही होते है लेकिन उनका इस्तमाल Data को Store करने के लिए किया जाता है। जब हम कंपनी से Data Storage खरीदते है पैसे देकर, तब वो अपने बहुत सारे Server में से एक में हमारा Data Store कर देती है।
इसका एक आसान सा उदहारण दें तो, वो Google Drive को लें सकते है। हम वहा अपनी Files को Google Drive पर Upload कर देते है और वो Files Google के Server में चली जाती है।
अब वो File आप कही से भी Access कर सकते है। आपको बस दूसरे Device पर Google पर Login करना होगा और File आपको मिल जायेगी।
Cloud Storage कोन लेते है, और आपको भी लेना चाहिए ?
अगर आप कोई बड़ी कंपनी चला रहे है जहा आपकी बनाई गई Files के लिए Storage चाहिए तो आपको जरूर Cloud Storage लेना चाहिए। लेकिन एक आम आदमी जिसे ज्यादा Storage नहीं चहिए उसके अपने Phone में ही अच्छा Storage हैं तो उसे Cloud Storage खरीदने की जरूरत नहीं है। बड़ी कम्पनियां, Amazon Web Services, Google Cloud, Digital Ocean जैसी Services का इस्तमाल करती है जहा पर बहुत ज्यादा Cloud Storage मिलता है।
लेकिन एक आम आदमी को इतना ज्यादा Cloud Storage की जरूरत नहीं होती, उसके लिए Google Drive, One Drive, Dropbox जैसे पर्सनल सुविधाएं भी है। अगर आपका स्टोरेज खतम भी होने वाला है फिर भी Google Drive, One Drive जैसे Services पर आपको कुछ Cloud Storage Free में मिल जाता है। अगर उसमे आपका काम हो जाता है तो खरीदने की जरूरत नहीं। Google Drive पर आपको 15 GB मिलता है Free में और One Drive पर 5 GB। उसके आगे आपको पैसे देने होंगे।
इसका इस्तमाल कई लोग Photos Store करने के लिए भी करते है जैसे Google Photos। Google Photos में अगर आप कोई फोटो Backup करते है तो वो भी उसी 15 GB में जाती है जो की Google Drive Use करता है।
हमें Cloud Storage क्यों इस्तमाल करना चाहिए ?
यहां पर हम आपको कोई Cloud Storage खरीदने को नही बोल रहे अगर आपको ज़रूरत हो तभी खरीदे।
हम यहां Google Drive, One Drive, Dropbox जैसे Services की बात कर रहें है जो की कुछ Storage Free देती है। हमने इस हिसाब से नीचे इसके फायदे बताए हैं। इसे इस्तमाल करने के कारण:
1. आप अपनी Files को कही से भी Acces कर सकते है Internet की मदद से।
2. Phone गायब हो जाने के बाद भी आपका Data, Server में सुरक्षित रहता है।
3. मोबाइल में ज्यादा Storage बचत होती हैं।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें