Is Every Programming Language do the Same thing ? In hindi

क्या सभी Programming Languages,  एक ही काम करती हैं  ?

Post Title Image


Short Answer: अगर सोचा जाए तो हाँ, हर Programming Language एक ही काम करती है।  सभी में, Loops, If-Else Statement, Variables, Operators, आदि होते है लेकिन, Syntax अलग होता है। कुछ Languages एक ही Task को आसानी से कर सकते है, तो कुछ बड़ी मुश्किल से।

Long Answer: सभी Programming Languages एक ही काम करते है लेकिन उनका लिखने का तरीका अलग होता है। इसे अच्छे से समझने के लिए एक उदहारण है, जैसे Car, Scooter, Bike, Aeroplane, Ship, Train, Truck आदि हमे एक जगह से दूसरी जगह ले जाते है लेकिन हम जानते है सभी अलग तरीके से काम करते है, अलग तरीके से स्थान पर पहुंचाते है। वैसे ही Python, Javascript, C, C++, आदि भी कोई Task करती है लेकिन अलग Syntax से।


जैसे Python और C Language में अंतर।

C Language का Code देखे तो उसका Syntax थोड़ा बड़ा होता है लेकिन बहुत fast चलता है। जैसे Hello World को Print करना हो तो........


C Language


Python 

Python को देखें तो उसका Syntax बहुत आसान होता है उसमे Semicolons (;) नहीं होते, लेकिन C Language के सामने वो Slow पड़ जाती है। कुल मिलाकर कहे तो एक ही चीज़ अलग तरीके से किया जाता है। 


बाकी Programming Languages में अंतर।

Javascript को Web Development में जायदा यूज किया जाता है, C# को Game Development यूज किया जाता है, C Language को Operating System में यूज किया जाता है, Python को Data Analysis, Automation में यूज किया जाता है। इस तरह सभी Programs बनाते है लेकिन अलग तरीके से।

इस Post को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट