Why people say Piracy of paid games or apps is very bad ? In hindi

Paid Software की Piracy करना, क्यों गलत माना जाता है ?



GTA Games, Windows 11 या 10, Photoshop, Adobe Products वगैरा, यह सारे Softwares, Games सबसे ज्यादा Pirate किए जाते है। 

Piracy का सीधा मतलब बोलूं तो "चोरी" होता है। सुनने में अलग लगता है लेकिन यही सच है। आज भी ज्यादातर लोग सोचते है की Internet पर जो भी होता है Free होता है क्योंकि उन्होंने आजतक लगभग जितने भी Games, Softwares इस्तमाल किए होते है वो Free के होते है। इसलिए जब भी कोई बोलता है कि "इस Software के पैसे लगेंगे" तो वो तुरंत मना कर देते है।

यह सही भी है क्योंकि हमे अपना पैसा बिना सोचे समझे नहीं खर्चा करना चाहिए। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि piracy करना सही है। Piracy करना कभी-कभी बहुत महंगा पड़ जाता है या सबसे बुरा Jail ।

Quora पे कई लोगों ने बोला है एक बार उनका पूरा Computer Lock हो गया था क्योंकि उन्होंने GTA 5 Free में install किया था। हालांकि उन्होंने उसके बदले एक Virus को free जरूरी इंस्टॉल कर लिया जिस कारण उनका पूरा Computer लॉक हो गया। Hacker ने उनसे पैसे मांगे कंप्यूटर unlock करने के लिए उन्होंने फिर इसकी Complain की। 


Websites पर Paid Software, Games Free में क्यों डाले जाते हैं ? 

ज्यादातर Websites तो झूठ बोलते है कि उनके पास असली Software या Games हैं और उसके बदले कुछ और ही पकड़ा देते है कोई Virus देते है। उनकी यह सोच रहती है की Game free में देने के नाम पर Website पर बहुत ज्यादा Traffic आयेगा ताकि वे उसपे Ads लगाकर पैसे कमाएं। इसमें कई बार वे सफल हो जाते हैं। 


Piracy करने का क्या खतरा रहता हैं ? 

1.आपका Bank Balance उड़ सकता है।

2.इससे Computer या मोबाइल हैक हो सकता है।

3. मोबाईल लॉक हो सकता है और खोलने के लिए पैसे मांगे जा सकते है।

4. मोबाईल या Computer में कोई Virus इंस्टॉल हो सकता है जिससे वे आपके Photos का Access भी पा सकते है। अगर आपके Photos में Bank Pin, कोई Password, Credit Card photo है तो यह और भी ज्यादा बुरा हो सकता है। इसलिए किसी भी App को यूं ही अपने Photos का Access नहीं देना चाहिए।


Piracy न करने के क्या फायदे होते है ? 

1. Piracy ना करके हमे संतुष्टि रहती है कि हम Secure हैं।

2. Piracy ना करके हम नियम का पालन करते है.

3. ऐसा करके हम सामने वाले के Product का सम्मन करते है क्योंकि उसने अपने Software को मेहनत से बनाया होता है और जब उसे कोई Pirate करके इस्तमाल करता है तो बनाने वाले को बहुत दुख होता है। जब हम इसके पैसे देते है तो उसका हमारे ऊपर सम्मान बढ़ जाता है। 

यहां पर हम यह नहीं कह रहे की हमे हमेशा Paid Software, Games खरीदना चाहिए क्योंकि बहुत से Free software, games भी अच्छे होते हैं और हमे सिर्फ उसी Software को खरीदना चाहिए जिसकी हमे सच में ज़रूरत हो।हमेशा भी Game या Software की खरीदारी से पहले उसके Reviews, Screenshots, Videos जरूर देखें नही तो पता चला की घटिया software निकल गया। वैसे हमने GTA GAMES की Pircay की बात की, इससे जुड़ा GTA 6 Game की Footages भी लीक हो गई है हमने इस पर विस्तार से पोस्ट लिखा है - GTA 6 Leaked Post


इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट