How to fix problem about not printing docs, photos in REALME C12 in hindi

इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा की REALME C12 में किसी भी docs,photos PDF में Convert न होने की समस्या को ठीक कैसे करे ?








आप जब Realme C12 को पहले यूज करते थे तब आप किसी document, photo को आसानी से PDF में Convert कर पाते थे लेकिन जब से नया Update आया है तब से हम किसी भी doc,photo को PDF में कन्वर्ट नही हो रहे। ऐसा इसलिए। हो रहा क्योंकि Google ने अपनी Cloud print service को बंद कर दिया 2020 से। उन्होंने कहा है कि "आप इसका कोई और समाधान ढूंढ ले।


इसका उपाय क्या है ?

इस समस्या के दो उपाय है जो की इसे ठीक कर देंगे। आप नीचे दोनो उपाय में से कोई एक को चुने जैसा आपको चाहिए।


पहला उपाय:

इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस आपको एक Google Search करना है - "Photo to PDF"।

यह सर्च करते ही आपको results में बहुत से वेबसाइट्स मिलेंगी। जिसमे से आप कोई भी वेबसाइट चुन ले। नही तो हम लिंक देते है। आप सीधा यही से वेबसाइट चले जाइए और फोटो को PDF में कन्वर्ट कर लीजिए।

Link: https://smallpdf.com/jpg-to-pdf

अगर आपको कोई और फाइल convert करनी है जैसे ppt, word आदि तो आप इस लिंक पर जाए।

Link: https://smallpdf.com/pdf-tools

अगर आपको वह फाइल टाइप नही मिल रही जिसे आप कन्वर्ट करना चाहते है तो उसे अलग से सर्च कर ले और किसी दूसरी वेबसाइट पर जाए।


दूसरा उपाय:

इसमें आपको एक दूसरा ऐप डाउनलोड करना है होगा। पहले सेटिंग्स में जाए >> Connecting and Sharing पे जाए >> नीचे print service पर क्लिक करे >> फिर Add service पर क्लिक करे >> आपको बहुत से ऐप्स मिलेंगे लेकिन हो सकता है की कई ऐप्स काम ना करे इसलिए नीचे Print share print service app को डाउनलोड कर ले और फिर print करते समय ऐप में नीचे Print to PDF पे सेट कर दे और फाइल को सेव कर ले।


तो इस तरह आप इस समस्या का समाधान कर सकते है।


इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट