Mobile में Coding करने का सबसे अच्छा APP।
मैं यहां Replit App के बारे में बताने जा रहा हूं। वैसे सबसे पहले ये सिर्फ Website पर ही Available थी लेकिन अब इन्होंने एक App, Mobile के लिए बना दिया है।
इसमें हम लगभग सारे Programming Languages चला सकते है। हम जब भी Mobile में Code लिखते है तो बहुत ज्यादा मुश्किल होता है कभी keyboard आता है और किसी line पर जाने में मुश्किल होती है। लेकिन इसके Solutions इस एप में किए गए है। आइए इसके कुछ features जानते है।
1. किसी भी Line पर आसानी से जाने के लिए Feature।
हमे Replit में Keyboard के ऊपर ही एक Ball जैसा कुछ मिलता है। अगर हम उसे Hold करके किसी भी direction में करे तो हम ऊपर नीचे किसी भी लाइन पर तुरंत पहुंच सकते है।
उस Ball के दोनो बाजू में दो Arrow < > मिलते है जिसे click करने पर हैं किसी भी line में Left Right जा सकते है।
2. Undo-Redo करने का Feature।
Keyboard के ऊपर Left Side में हमे एक बिजली का Icon दिखता है उसे click करने से हमे Undo Redo का Option मिलता है। यह
Undo Redo का मतलब की हम अगर कोई Code लिखते हुए कोई गलती कर देते है और हमें फिर से उस Code लिखना तो हमे पीछे जा सकते है उसे Undo कहते है और हमें आगे जाना है तो Redo पर Click करेंगे।
3. Comment, Indent, Dedent करने का Feature।
अगर उसी बिजली वाले Icon पर Click करेंगे तो हमें Undo Redo का option तो मिलता ही है साथ ही साथ Comment, Indent, Dedent का Option भी मिलता है।
Comment Option पर Click करने से कोई भी line तुरंत Comment हो जायेगी। Indent पर Click करने से हम Space बढ़ा सकते किसी code के पीछे, वहीं dedent से हम Space कम कर सकते है।
4. Git Hub से Connect करने का Feature।
अगर आपके पास Git Hub का Account है और उसमे के सारे Repositories Replit में चलाना चाहते है तो हमे Git Hub से Replit को Connect का Feature मिलता है। इससे हमारा समय बचता है।
वैसे Replit के और बहुत features है जैसे Tabs, Keyboard तुरंत नीचे करने का Feature, आदि हमने इस YouTube Video में भी बताया है आप इसे देख सकते आसानी के लिए।
Shorts Link: https://youtube.com/shorts/e-EHvxHxPMM?feature=share
इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें