Wrong Things Taught about Web Development in hindi websites in hindi
Web Development के बारे में कुछ गलत चीज़े बताई जाने वाली बाते हिंदी Websites पर।
जब आप Google पर Search करते हैं की " What is Web development in hindi" तब कुछ Hindi websites आपके सामने आती है जब मैंने उन्हें पढ़ा तब उन्होंने कुछ गलत चीज़े बताई हुई थी Web Development के बारे में। यहां पर हम किसी Website का नाम नही लेंगे लेकिन गलत बताई गई चीजों के बारे में बताएंगे। हो सकता है कि उन्होंने इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ Change कर दिया हो।
Java और Javascript में अंतर न पता होना।
कोई Website कहती है की Java सीखनी चाहिए और कोई कहता है की दोनो ही Java , Javascript सीखनी चाहिए। जबकि आप थोड़ा भी Research करेंगे तो पता चलेगा कि Javascript ही Web Development में इस्तमाल होती है न की Java।
दोनो का नाम एक जैसा है, लेकिन Java ज्यादातर Android Development में यूज होता है और Javascript विशेष रूप से Web Development में यूज होती है।
JavaScript जब बनी थी तब Java बहोत Famous थी, तो Javascript के Developers ने इसका नाम Java और Script से जोड़ कर JavaScript रख दिया।
HTML, CSS Programming Language है ?
कुछ Websites यह कहती है कि "CSS, HTML Programming language से Website बनाई जाती है" उन्हे यह पता नही होता की CSS और HTML Programming Language नहीं है।
Programming Languages में Logic होता है, if-else statements, Loops, Variables, आदि होते है लेकिन, यह सब आपको CSS और HTML में नहीं देखने को मिलेंगे। इसलिए यह Programming Language नहीं है। JavaScript को Programming Language कह सकते है लेकिन CSS, HTML को नहीं।
Backend Developer को Python, Node Js, PHP आना चाहिए ?
कुछ Hindi Websites कहती है की उन्हें यह ऊपर की सब चीज़े आनी चाहिए। लेकिन शायद उन्हें इन सब के बीच में अंतर नही पता होता।
अगर हमे अच्छी से Javascript आती है तो हमे Node js सीखना चाहिए। Node js नहीं करना चाहते तो PHP कर सकते है, हालांकि दोनों एक ही काम करती है लेकिन दोनो ही सीखना जरूरी नहीं है एक से काम हो जाता है।
और Python सीखना, फिर आपको साथ में Django भी सीखना होगा। जैसे JavaScript सीखते है तो Node js सीखना चाहिए, वैसे ही Python सीखते है तो Django सीखना चाहिए। मतलब सोचिए Javascript अलग सीखना होगा और Python अलग और कितना समय जायेगा......। इसलिए इसमें से हमे कोई एक रास्ता ही चुनना चाहिए।
इससे आप जान सकते है कि उन Websites ने ज्यादा Research नहीं की होती और ऊपर-ऊपर से बताकर चेले जाते है। आप search करके कई Websites पर जाए तो देख पाएंगे की उन्होंने कितना Confuse करके रखा है। जरूरी नहीं कि सभी हिंदी Websites ऐसी ही होती है लेकिन हमें सही-गलत जानकारी पता होना चाहिए।
इस Post को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें