What is Web Development and it's Types, Benefits ? in Hindi
Web Development और उसके Types, Benefits क्या होते है ?
Web Development का सीधा मतलब होता है Websites बनाना। इसमें तीन Types होते है Frontend Development, Backend Development, Full Stack Development।
Website कैसे बनती है ?
आमतौर पर Website HTML, CSS और Javscript से बनती है।
1. HTML से हम Website का ढांचा बना सकते है। जैसे Headings, Title, आदि।
2. CSS से हम उस HTML के ढांचे को सजा सकते है। जैसे Heading का color, Background का color आदि।
3. JavaScript से हम तय कर सकते है कि कौनसी चीज़ कब आयेगी, कब दिखेगी, कोई button Click करेगा तब क्या होगा आदि। मतलब हम हर चीज को Control कर सकते है।
हमें एक Code Editor चाहीए होगा सारा Code लिखने के लिए। VS Code अभी के समय में ज्यादा famous है आप उसे इस्तमाल कर सकते है।
Frontend Development क्या होता है ?
इसमें हम बस Website का Design बना सकते है, कि वो सामने से कैसा दिखेगा है और इसका भी Code देखा जा सकता है। इसमें सिर्फ HTML, CSS, Javscript ही इस्तमाल होती है।
लेकिन Frameworks, जैसे Bootstrap भी इस्तमाल किया जा सकता है। Framework में ज्यादा Code नहीं लिखना पड़ता, काफी चीज़े बनी बनाई मिल जाती है। BootStrap से हमें बहुत कम CSS लिखना पड़ता है।
Backend Development क्या होता है ?
इसमें हम ये तय करते है कि कौनसा Page कब दिखाया जाएगा और Database में User की जानकारी कैसे जायेगी। मतलब किस लिंक पर कौनसा Page आयेगा।
जैसे अगर मैं Browser में जाके Search करूं "www.website/home" तो जो website रहेगी, उसका मुझे Home Page दिखेगा। अगर Search करूं "www.website/contact/" तो मुझे Contact Page दिखेगा। यह सिर्फ Example है, हर Website का Url अलग होता है। यह सब हम Backend की मदद से तय कर सकते है।
इसमें Node Js या PHP या Django इस्तमाल कर सकते है और Database में Mongodb, Flask, MySQL आदि। अगर आपको पहले से Python आती है तो आप Django, Flask सीखे। JavaScript आती है तो Node js, Mongodb सीखे। नही तो PHP कोई भी सीख सकता है।
Full Stack Development क्या होता है ?
इसमें हम Frontend और Backend का काम दोनो एक साथ करते है। इसमें को Developer रहता है उसे दोनो frontend, backend अच्छे से आता है।
Website को Online कैसा लाया जाता है ?
कोई भी website जब आप बनाते है तो Public नहीं होती मतलब आप सिर्फ़ अपने ही Computer पर उसे Access और कोई नही कर सकता है।
इसके लिए हम Hosting Service के पास जाते है वहा अपनी Website Online कर सकते है। Hosting तो आप खुद भी कर सकते है लेकिन आपको फिर अपना Computer हमेशा चालू रखना पड़ेगा, अगर कभी बिजली गई तो Website भी चली जाएगी। इसलिए हम Hosting Service के पास जाते जो कि पैसे लेके हमे Hosting देते है।
Hosting Websites: Digital Ocean, Godaddy, Amazon Cloud Service, Google Cloud Service आदि। यहां अपनी Website host करा सकते है पैसे देके।
Web Development के फायदे।
1. कोई भी Website खुद बना सकते है अपने पसंद की।
2. आपकी Creativity बढ़ती है।
3. अच्छी-बुरी Website की पहचान कर सकते है।
4. आपका Resume बढ़ता है।
इससे Related पढ़े: Web Development में गलत बताई जाने वाली चीजें कुछ Hindi Websites पर।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें