Check these things before buying anything from Online Shop in hindi
Online Shopping पर कुछ भी खरीदने से पहले यह चीजें जरूर Check करें।
1. Product का Review Check करें।
Company वालों ने चाहे कितनी भी अच्छी बातें लिखी हो अपने Product के बारे में लेकिन जब Reviews पढ़े जाते है तो असलियत सामने आती है। हमने एक चीज नोटिस की है कि कभी-कभी आपको Product खराब मिल जाता है जिसके बारे में user ने review दिया होता है। और जिस तरह की Photo हमे देखने मिलता है Product का, जरूरी नहीं की जब वोह आपके पास पहुंचे तो बिलकुल Same photo जैसा मिले और कई बदलाव भी दिखते है। ऐसा कई Users ने Review में बताया होता है। इसलिए हमे Product Review जरूर Check करना चाहिए।
2. Product का Model Year चेक करे।
Product का मॉडल Year हमेशा दिया होता है की वोह कब बना था। इससे पता चलेगा कि वो कितना पुराना है। कभी-कभी Company वाले पुराने Product का Model Year नया देते है जबकि वह पुरानी होती है। अगर Model Year नहीं दिया है तो आप Google पर Product के नाम से Check कर सकते है।
3. Product की Description जरूर चेक करें।
Description में हमे सबसे ज्यादा information मिलती है। जो चीज़े Photos नहीं दी होती वो भी मिल जाती है।
4. QNA का Section Check करें।
QNA section में हमें Product से related जरूरी सवाल जवाब मिल जाते हैं। जैसे "इस फलाना Phone में ये feature हैं की नही ?" ऐसे कुछ सवालों के जवाब भी मिल जाते है।
5. Product पर कितना Discount दिया गया है ?
Product Price के नीचे लिखा तो होता की 10%, 30%, 50% आदि Discount लेकिन हमेशा यह सही नही होता। कभी-कभी Product की Price बहुत ज्यादा बढ़ा दी जाती है और उसपर ज्यादा discount भी देते है। लेकिन वो Product पहले से ही सस्ता रहता है। जैसे कोई Phone 20000₹ का है तो उसकी Price 30000₹ करदेंगे और फिर 40-45% Discount के नाम पर Same 20000₹ पर बेचेंगे या उससे ज्यादा भी। लेकिन ऐसा हमेशा नही होता। हमें Product के Price के बारे में पहले Google पर Check कर लेना चाहिए।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें