Try this Mobile Chrome's New features for tabs in hindi
Chrome Mobile के नए Features Tabs के लिए।
Computer में जब भी हमे एक Tab से दूसरे Tab जाना होता है तो वह आसान होता है लेकिन वही Mobile Chrome में जब हमे दूसरे Tab में जाना चाहते हो तो थोड़ा ज्यादा समय लगता है या कहे तो मुश्किल होता है। Chrome इस Problem को ठीक कर दिया है अपने नए features की मदद से और आसान भी कर दिया है।
Chrome Mobile में आसानी से Tab कैसे Switch करे ?
आपको बस Search Bar के ऊपर Right side से Slide करना है और आप दूसरे Tab में आ जायेंगे। और पिछले Tab पर जाने के लिए Left Side से Slide करे। हमने इसपर Video भी बनाया है - Video On New Features of Chrome Mobile
उसे देख सकते है या तो नीचे हमने Photos भी दी है।
इसके अलावा Chrome Mobile नए Tabs खोलने के नए तरीके आए है।
Chrome Mobile में नए Tabs ऐसे खोले।
ऊपर + वाले icon पर Click करे फिर tab खुल जायेगा।
Tab को delete करना है तो + वाले के Right में एक Square icon को hold करे आपको सबसे phele Delete करने का option मिल जायेगा। उसपर क्लिक करें।
तो इस तरह से हम कई Tabs में आराम से Switch कर सकते है और नए Tabs delete, खोल सकते है।
कुछ इसी से Related हमने इस दूसरे Post में Chrome के जरूरी Settings के बारे में भी बताया है जो की आपको Secure रखेंगे किसी भी वेबसाइट में जाने पर - How to visit a Website with security in Chrome Mobile in hindi
इस Post को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें