How to stop Google Photos Uploading items Notification in hindi ?
Google Photos की Uploading items की Notification को कैसे रोके ?
Google Photos में हम अपने Photos, Videos को Back-Up करते रहते है । जब हम Back-Up करते है तब उपर हमे Notification आती है "Uploading items" यह Notification Photos Back-Up होने के बाद तो बंद हो जाती है, लेकिन कभी-कभी यह इसके बावजूद भी नही बंद होती है। अक्सर जब हम Back-Up Option को बंद करते है तब भी यह समस्या होती है। नीचे हमने कुछ उपाय बताए है इसे ठीक करने के लिए।
1. Back-Up Option को चालू करदे। फिर यह बंद हो जायेगा। अगर नहीं हुआ तो आगे पढ़ते रहे।
2. Google Photos में Sign-Out करके वापस Sign-In करे।
इसे करने के लिए पहले आप उपर Right-Side में अपने Profile Photo पर क्लिक करे। फिर अपने Gmail id पर Click करे। क्लिक करने के बाद आपको Gmail id के
नीचे कई Options मिलेंगे आपको "Use Without An Account" पर क्लिक करना है। फिर आपको दोबारा Sign-In करना है। Sign-In के दौरान समय लग सकता है तो Photos को दिखने थोड़ा समय लगेगा। इसके बाद आपको Back-Up चालू रखना है। इससे आपको Notification नहीं आएगी। अगर अब भी Notification आ रही तो नीचे वाले तरीके देखे।
3. Google Photos App का Cache Clear करे।
4. Google Photos App को अपडेट करे।
5. या तो आप कुछ समय इंतजार करे हो सकता है नोटिफिकेशन बंद हो जाए।
तो आप इस तरह से इस समस्या को ठीक कर सकते है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें