Don't download apps for these tasks instead use websites in hindi

इन कामों के लिए किसी App को Download ना करे, उसके बदले वेबसाइट का यूज करे।



हर व्यक्ति के लिए समय बहुत महत्व रखता है। इसलिए चीजों को कम-से-कम समय में करना जरूरी हो जाता है। जब आपको कोई task करना होता है और उसके लिए आपको एक टूल की जरूरत हो तब आप उसे इंटरनेट पे ढूंढते है। ज्यादातर लोग पहले उस टूल के लिए किसी वीडियो को सर्च करते है। लेकिन वीडियो में ज्यादातर लोग किसी ऐप को डाउनलोड करने को कहते है। लेकिन हमने नीचे कुछ ऐसे task बताए है जो की आपको सिर्फ वेबसाइट पर ही मिल जाएंगे नाकी आपको कोई ऐप डाउनलोड करना होगा। इससे आपका समय भी बचेगा और Data भी।


1. किसी फोटो को PDF में कनवर्ट करना।


इस काम के लिए आपको बस Google पर सर्च करना है "Photo to PDF converter" यह सर्च करते ही आपके सामने बहुत सी वेबसाइट आ जाएंगी, जहा से आप तुरंत अपनी फोटो को PDF में कनवर्ट कर सकते है। अगर आपको एक-साथ दस या उससे ज्यादा फोटो भी PDF में चाहिए तो वह भी इन वेबसाइट आप कर सकते है।


2. बहुत सारी PDF को एक PDF में कनवर्ट करना।


इसके लिए आपको Google पर सर्च करना है "Merge PDF" यह सर्च करते ही आपके सामने बहुत सी वेबसाइट आ जाएंगी, जहा से आप तुरंत अपनी सारी PDF को एक PDF में कनवर्ट कर सकते है।


3. Word File को PDF में कनवर्ट करना।


इसके लिए आपको Google पर सर्च करना है "Word to PDF converter" फिर आप किसी भी वेबसाईट पर जाकर अपना काम कर सकते है।


4. किसी फोटो को Compress करना।


किसी फोटो को Compress करने से मतलब है कि फोटोज का Size कम करना। अगर कोई फोटो 10 mb की है तो हम उसे 6-7 mb या उससे भी कम Size कर सकते। इसके लिए Google पर सर्च करना है "Image compressor" फिर वेबसाइट जाकर image को compress कर सकते है।


5. Files को ZIP करना।


इसके लिए Google पर सर्च करना है "File zipper" फिर वेबसाइट जाकर फाइल्स को Zip कर सकते हैं।


6. Curropt PDF को repair करना।


इसके लिए Google पर सर्च करना है "Curropt PDF repair" उसके वेबसाईट पर जाकर PDF को रिपेयर कर लें।


7. किसी PDF के Pages को अलग करना या उसमे Pages जोड़ना।


अगर आपको किसी PDF में से कुछ pages अलग करना है, तो Google पर सर्च करें "Split PDF" या उसमे Pages जोड़ने है, तो Google पर सर्च करें "Add pages to PDF online" फिर आप Pages को अलग कर सकते है या जोड़ सकते है।


8. 3GP वीडियो को MP4 में कनवर्ट करना।


अगर आपके पास कोई 3GP वीडियो है और आप उसे मोर में कनवर्ट करना चाहते है, तो Google पर सर्च करें "3GP video to MP4" फिर कनवर्ट कर सकते है।


9. किसी वीडियो को Audio में कनवर्ट करना है यानी MP4 to MP3।


अगर आपको किसी वीडियो को ऑडियो में कनवर्ट करना है तो Google पर सर्च करें "Mp4 विडियो to MP3" फिर काम हो जायेगा।

10. दो या ज्यादा Photos को एक करना।

इसके लिए Google पर सर्च करें "Photos Merger online" फिर आपका काम हो जाएगा।


11. किसी Photo या Video के background को हटाना।


अक्सर किसी फोटो या Video के background को जब हटाना होता है तब हमे बहुत समय देना पड़ता है लेकिन यह काम बस वेबसाईट पर कर सकते है इसके लिए Google पर सर्च करें "Image background remove" और Video के लिए "Background remove for video" फिर आपका काम हो जायेगा।


इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट