Why Battery Saving Mode is important for your mobile ? In Hindi
Battery Saving Mode मोबाइल के लिए क्यों जरूरी है ?
अक्सर लोग Battery Saving Mode इस्तमाल करते ही नहीं। वह सोचते है की इससे मोबाइल में कई सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। लिकन आपको बता दे यह पूरी बात नही। हमे मोबाइल बैटरी बचाने के लिए दो Mode दिए होते है। पहला का नाम आम तौर पर Battery Saving Mode होता है और दूसरे का Super Power Saving Mode।
इन्हें क्यों इस्तमाल करें ?
अगर आप कही बाहर गए है जहां बिजली की सुविधा नहीं है और आपकी बैटरी सिर्फ 30% है। ऐसी स्थिति में लोग मोबाईल को इस्तमाल नहीं करते। लेकिन उन्हें यह नही पता होता की फोन में बहुत सी चीजें चल रही होती है जैसे मैसेज आ रहें है की नही इसका पता करने के लिए मोबाइल बहुत बैटरी लेता हैं या किसी ऐप की नोटिफिकेशन पता करने के लिए भी। इस कारण न चाहते हुए भी आपकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। अगर आप Battery Saving Mode को चालू कर देंगे तो मोबाइल कि सारी गतिविधियों को कम कर देगा, जिससे मोबाइल कि बैटरी बहुत ज्यादा बचेगी।
Super Power Saving Mode कब इस्तमाल करना चाहिए ?
अगर मोबाइल की बैटरी बहुत ही कम है जैसे 10% तब आप Super Power Saving Mode को चला सकते है इसमें आपको बस 4-5 ऐप्स ही चलाने को मिलेंगे जैसे Phone, Message, आदि। तो इसे भी जरूरत के समय चालू कर सकते है।
Battery Saving Mode को दिन में इस्तमाल करने के फायदे।
अगर आप Battery Saving Mode को ज्यादा बैटरी (74% या उससे ज्यादा) होने पर इस्तमाल करेंगे तो बहुत फायदा होगा।
(i) आपको मोबाइल बहुत कम चार्ज करना होगा।
(ii) कोई जरूरी काम होगा तब आपकी बैटरी ज्यादा रहेगी।
(iii) Battery लाइफ बढ़ती है।
तो इसलिए Battery Saving Mode बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण Feature है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें