How to execute any programming language's code in Android Phone in Hindi ?
किसी भी Programming languages के Code को मोबाईल में कैसे चलाए ?
अगर आप Computer में Programming करते है तो आप आसानी से किसी भी कोड चला लेते है लेकिन मोबाईल में जब हम उस Code को run करते है तो वह नही चलता। किसी भी Code को Run करने के लिए उसके compiler का होना जरूरी होता है उसके बिना कोड नही चलेगा। एंड्रॉयड मोबाईल में हर programming language के लिए Compiler नही होता, जिस कारण कोड काम नहीं करता।नीचे दिए हुए दो तरीकों में से आप किसी एक को चुन ले जिसकी मदद से आप इस समस्या को ठीक कर सकते है।
पहला तरीका:
इसमें बस आपको एक गूगल सर्च करना है और आप फाइल को रन कर सकते है। जिस Programming Language कि File को Run करना है उसका नाम लिखे और फिर उसके online compiler को सर्च करके वेबसाइट पर File को Run कर सकते हैं। उदहारण के लिए सर्च करे: "C language online compiler"
दूसरा तरीका:
अगर आपको सीधा सारी Programming Languages को एक साथ चलाना है तो आपको एक IDE की जरूरत होती है। इसके लिए आपको बस सर्च करना है "Online IDE" फिर आपको बहुत से वेबसाइट मिल जायेंगी जहा पर आप अपनी फाइल को रन कर सकते है। आप चाहे तो सीधा replit वेबसाइट पर जा सकते है जहा आपको एक अच्छी IDE मिल जाएगी। वेबसाइट की लिंक: Replit Website
तो आप इस तरह से किसी भी Programming languages के Code को मोबाईल में रन कर सकते हैं।
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें