Be Careful when doing these tasks in Phone or Computer in hindi
इन कामों को मोबाइल या कंप्यूटर में करते समय बहुत ध्यान देने वाली बाते।
मोबाइल या कंप्यूटर में कुछ ऐसे काम होते है जिन्हे हमे करते समय ध्यान देना चाहिए नही तो फिर समस्या हो सकती है। नीचे हमने कुछ ऐसे task बताए जिन्हे सही करना चाहिए।
1. Photos या Videos को SD Card में ट्रांसफर करते समय इस बात का ध्यान दे।
(i) Photos या Videos को गूगल Photos पर पहले ही बैकअप कर ले। अगर कोई फाइल सही से नही ट्रांसफर हो पाई Sd card में और Curropt हो गई तब आपकी Photos, Videos Google में सुरक्षित रहेंगी।
(ii) जब आप Photos को SD Card में ट्रांसफर करे तब Process बीच में कभी न छोड़े। अगर आपने ऐसे किया तो आपकी Photos या Videos Curropt हो सकती है। Curropt मतलब है कि Photos और Videos Open ही नहीं होगी। तो इस बात का बहुत ध्यान से।
2.Online पेमेंट करते समय ध्यान रखनी वाली बाते।
(i) सबसे पहले Mobile Data जरूर चेक कर ले।
(ii) Payment होते समय समय ऐप को बंद न करे।
(iii) जल्द-बाजी में पेमेंट न करे क्योंकि Payment Amount टाइप करते समय आपसे ज्यादा रुपए न टाइप हो जाए।
3. मोबाइल को रीसेट करते समय।
(i) जब भी आप अपना मोबाइल Reset करे तब आप अपना सारा Data Backup करले।
(ii) मोबाइल बैटरी चेक करले नही तो 1% प्रतिशत होने पर समस्या हो सकती है।
4. Online कोई भी File download करते समय इन बातों का ध्यान रखे।
(i) वेबसाइट सुरक्षित है की नही। इसे पता करने के लिए वेबसाइट के लिंक को देखे। अगर शुरुवात में https है तो वह सुरक्षित है या http है तो वह खतरनाक हो सकती है।
(ii) किसी भी File को रोक-रोक के ना डाउनलोड करे। ऐसे करने से फाइल सही से इंस्टॉल नही हो पाती।
(iii) अगर File download करने से पहले आपका ब्राउजर आपको चेतावनी दे की "यह फाइल आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकती है" तो उस फाइल को डाउनलोड ना करे। खास तौर पर तब बिल्कुल भी नही जब आपके फोन पे Payment Apps हो जैसे Google Pay, Paytm, आदि।
5. मोबाइल Update करते समय ध्यान देने वाली बातें।
(i) मोबाइल Update करने से पहले अपनी बैटरी को चेक कर लें।
(ii) मोबाईल Update होने के समय कोई भी क्लिक या बटन न दबाए। ऐसा करने से समस्या हो सकती है।
6.कंप्यूटर को बंद करते समय इन बातो का ध्यान दे।
जबतक कंप्यूटर पूरी तरह Shutdown नहीं होता तब तक हमे उसे पावर से डिस्कनेक्ट नही करना चाहिए। नही तो समस्या हो सकती है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें