How to write your blog easily in Mobile in hindi
मोबाइल में आसानी से ब्लॉग कैसे लिखें ?
1. मोबाईल में अच्छे से ब्लॉग को कैसे Type करें ?
(i) Google Keyboard का यूज करें। Google Keyboard में Floating keybaord का ऑप्शन आता है, जिसकी मदद से आप कीबोर्ड कि Position change कर सकते है। ऐसे और फीचर्स के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। पोस्ट लिंक : Google Keyboard Useful Features
(ii) जो words आप ज्यादा इस्तमाल करते है उन्हे Clipboard में copy करके रखें और समय आने पर तुरंत paste कर दे। कुछ इस तरह।
2. Dark Mode में ब्लॉग कैसे लिखें ?
अगर आप Blogger में ब्लॉग लिखते है तो वहां पर हमे Dark Mode नहीं मिलता, जिस कारण हमारी आंखे दर्द होने लगती है। इससे बचने के लिए एक तरीका है की आप Google Notes में लिखे। Google Notes में हमे Dark Mode मिलता है जहा हम अपने ब्लॉग को आराम से लिख सकते है। Google Notes में ब्लॉग लिखने के बाद आप उसे Copy करके blogger में पेस्ट कर सकते है। फिर आप जो चाहे एडिट कर सकते है।
3. ब्लॉग को Google Notes में लिखने के क्या फायदे है ?
(i) जब भी हम Type करते है तब कभी-कभी Keybaord ऊपर आ जाता है लेकिन Google Notes यह प्रोब्लम नहीं होती।
(ii) हमे Undo-Redo का ऑप्शन मिलता है।
4. Blog में काम आनी वाली Photos को बादमें Download करे।
जबतक आपका ब्लॉग पूरा नहीं हो जाता तबतक आप उसमे बीच-बीच में कोई भी photo ना डाले। क्योंकि ब्लॉग पूरा लिखने के बाद अच्छे से ब्लॉग को देख के तय कर पाएंगे कि कोनसा photo बेहतर है ब्लॉग के लिए।
5. लिखे हुए blog को Google Notes में Save करके रखें।
(i) ऐसा करने से आप आसानी अपने लिखे हुए ब्लॉग को देख सकेंगे वो भी Dark Mode में। और तय करे पाएंगे की क्या बेहतर किया जा सकता है आगे।
(ii) अगर Blog wordpress blogger आदि से गलती से Delete हो जाए, तो Google Notes में वह Save रहेंगे।
(iii) अगर आप पहले वाले blogging platform को छोड़ कर दूसरे platform में जायेंगे तो आप लिख हुए Blog को आसानी से Google Notes की मदद से फिर से लिख सकते है।
6. Blogger App में Editing ना करें, उसकी Website पर करें।
ऐसा इसलिए क्योंकि ऐप में आपको ज्यादा Options नहीं मिलते जैसे Computer में मिलते है। इसके लिए आप सीधा Blogger की website पे जाकर Editing करे वहां पर आपको सारे ऑप्शन मिलते है।
तो इस तरह आप मोबाइल में आसानी से Blog लिख सकते है
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
.jpg)


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें