How to solve "The procedure entry point.. SetDefaultDll.." Error in Windows 7 in Hindi
Windows 7 में "The procedure entry point.. SetDefaultDll.." Error को कैसे ठीक करे ?
अगर आप Windows 7 में कोई Software Install कर रहे थे और आपको यह एरर आया होगा। इस एरर बताया गया है की एक Dll File Software को नही मिली। Microsoft ने Windows 7 के लिए बहुत पहले एक Update जारी किया था उसमे यह Dll फाइल थी। अपने इस Update को नही किया होगा जिस कारण यह सब हुआ है। तो अगर आपको यह File मिल जाए तो आपका काम हो जायेगा। नीचे हमने बताया है इसे कैसे करें।
ध्यान रहें: अगर आप Error में दिए गए Dll File को Google से search करके किसी वेबसाइट से डाउनलोड करते है तो यह आपके computer के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा बिल्कुल भी ना करे। इसके बजाय आप Microsoft की Website की मदद से Update करे। यही सुरक्षित रास्ता है। नीचे हमने इसे बताया है।
1. Windows 7 को Update करने के लिए Microsoft की इस website पर जाए।
Microsoft Website link: Microsoft Official Website
यहां से आप Update File को Download कर लें।
2. Update File पर क्लिक करे।
3. Update install हो जाने पर Computer को Restart करने के Option पर क्लिक करे।
4. Computer Restart होने के बाद आपका Software काम करने लगेगा।
तो इस तरह आप इस Error को Solve कर सकते है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें