Programming Language Controversies like HTML is a Programming language ? in hindi

Programming की दुनिया में हुए Controversies।


आप ने बहुत सारी बाते सुनी होंगी Programming के बारे में जैसे HTML एक Programming language नहीं है और ऐसे बाते। इन बातो को लेकर आए दिन लोग बहस करते रहते है। अगर किसी Video में ऐसी बाते आती है तो Comment Section में बवाल हो जाता है। लोग अपनी बात सही करने में busy हो जाते है। हालांकि, इस कारण हमारी knowledge भी बहुत बढ़ती है। हमने यहां कुछ ऐसी ही Controversies के बारे में बताया है और उसपे अपना मत भी दिया है। आप भी नीचे Comment Section में अपनी राय दे सकते है।


1. क्या HTML एक Programming language है ?

यहां HTML का Full Form देखे तो, "Hyper Text Markup Language" इसमें Markup Language खुद ही बताया गया है। एक Markup Language का इस्तमाल, किसी Document का Structure बनाना में होता है। इसमें हम कोई Logic नही लिखते है। इसमें हम if-else Statement नहीं इस्तमाल करते। इस कारण HTML एक Programming language नहीं है। हम इसे एक Website का ढांचा बनाने के लिए उपयोग करते है। 


2. एक <Div> को Center करना....

अब इसमें आप ने लोगो से सुना होगा की किसी को 2 घंटे लग जाते है तो किसी 6,7,8 घंटे ऐसे ही उनके चले जाते है एक Div को Center करने में। इसे Center करने का सबसे आसान तरीका है Flex Property को इस्तमाल करना। लेकिन इसके Rules को सही से Follow ना किया जाए तो Div Center ही नही होता। कुछ लोग कहते है जो Div है उसकी Margin या Padding को चारों ओर से 50% कर दे या जैसा उसका Size है उसके हिसाब से।


3. क्या PHP का अंत पास है ?

PHP एक Backend Language है, जो की Website में इस्तमाल होती है। आजकल लोग कह रहे है की "PHP अब Outdated हो गई है इसे इस्तमाल नही करना चाहिए", इसके विरोध में लोग कहते है की नही PHP अब भी Relevant है और इसे आसानी से इस्तमाल किया जा सकता है। यह बात तो है की PHP का आजकल इस्तमाल कम हो रहा है लेकिन बहुत सी वेबसाइट है अभी भी PHP इस्तमाल करती है।


4. Web Builder Vs HTML, CSS, Javascript।

आजकल लोग Website बनाने के लिए Web Builder का इस्तमाल करते है इस कारण उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। यहां पर Web Developers इस बात से सहमत नही, क्योंकि Web Builder से आप सब कुछ नही कर सकते ऐसे बहुत सी चीज़े है जो की सिर्फ खुद Code करके ही हो सकती है। Web Builder एक छोटे Blog के लिए सही हो सकता है लेकिन जब Complex Website की बात हो तो सही नहीं है।  

वैसे YouTube पर इससे Related Short Video भी है उसमे कुछ और ऐसे ही Controversies हैं आप उसे भी देख सकते है। वीडियो लिंक: https://youtu.be/94BY-nMSBqo


तो आप भी इन Controversies के ऊपर अपने विचार दे सकते है Comment में।

इस पोस्ट को पढ़ने पढ़ने के लिए धन्यवाद :)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट