How to Add New Path in Windows 7 ? In hindi

Windows 7 में नया Path कैसे जोड़े ?



अगर हम Windows 10 में कोई Path add करने जाते है तो वहां पर हम इसे आसानी से कर सकते है लेकिन Windows 7 में हमे Path को दो जगह Add करना पड़ता है तभी काम सही से होता है। नीचे हमने Steps बताए है की कैसे करे। सबसे पहले Path को Copy कर ले फिर आगे बढ़े।


New Path Add करने के Steps:

1. System Properties में जाए।



2. Additional System Settings में जाए।



3. ऊपर दिए Options में Advance पर जाए।


4. नीचे Environment Variables को क्लिक करें।


5. User Variables में Path Select करे और Edit पर क्लिक करें।



6. Variable value में दिए गए Path के आगे Semicolon ; टाइप करें। 

ध्यान रहें की Variable value में पहले से लिखे हुए Path को बिलकुल भी Delete ना करें, नही तो समस्या हो सकती है।


7. Semicolon के ठीक बाद Copy किया हुआ Path Paste करदे।

8. फिर Ok पर क्लिक करे।
9. ठीक इसी तरह नीचे system variables में Path को ढूंढना है और क्लिक करना है।



10. और वही Copy किया हुआ Path एक semicolon डालके आगे Paste कर देना है variable value में।

ध्यान रहें की Variable value में पहले से लिखे हुए Path को बिलकुल भी Delete ना करें, नही तो समस्या हो सकती है।


11. फिर Ok-Ok करके सब Save कर ले और आपका काम हो जायेगा।



तो इस तरह से Windows 7 में हम New Path add कर सकते हैं।

इस Post को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट