How to Install Mongodb for 32 bit windows 7 in hindi
Mongodb को 32 bit Windows 7 में कैसे इंस्टॉल करे ?
अगर आप Mongodb Install करने गए होंगे तब आपको पता चला होगा की Mongo db सिर्फ 64 bit Computers के लिए ही उपलब्ध है। अगर आपको Mongo db इंस्टॉल करना है तो आपको उसके पुराने वर्जन को download करना होगा। नीचे हमने इसे इंस्टॉल करने का तरीका बताया है।
Mongo db को इंस्टॉल कैसे करे ?
आपको बता दे की Mongo db के Version 3.4 अब 32 bit computer को Support नही करता। इसलिए 3.4 के पहले किसी वर्जन को इंस्टॉल करें। अगर आपको वेबसाइट पर नही जाना और तुरंत वर्जन 3.2(3.4 version के पहले) को इंस्टॉल करना चाहते है तो हम आपको सीधा डाउनलोड लिंक देते है जो की सीधा Official website की मदद से ली गई है।
Link: Download Mongodb Version 3.22
अगर खुद से सबकुछ करना चाहते है तो नीचे हमने स्टेप्स बताए है। हम यहां ऊपर दी गई लिंक से Download करने का सुझाव देते है क्योंकि वह आसान है। फिर भी आप चाहे तो नीचे वाले steps को कर सकते है लेकिन सही से Version चुने।
1. Google पर Search करे Mongo db Community Server Search करे।
2. फिर Official website पे जाए।
3. Version पर Click करके scroll करे और 3.22 चुने।
4. फिर नीचे Platform पर क्लिक करें और Scroll करके Windows को चुने।
5. फिर नीचे msi ही रहने दे उसे कुछ ना करे।
6. उसके बाद Download पर Click करके इंस्टॉल कर लें।
Mongodb को इंस्टॉल करने के बाद पर आने वाले Errors जिनके Solution हमने नीचे बताए है।
अगर आपको Powershell में Mongo db चलाने पर Error आता है "Cannot start server. The default storage engine 'wiredTiger' is not available.............." तो नीचे हमने इसका उपाय बताया है।
Mongo db Error "Cannot start server......." कैसे ठीक करे ?
इस Command Line को यहां से Copy करके Error के नीचे Paste कर दे। Powershell में Paste करने के लिए Right click करे।
Command Line - mongod.exe --storageEngine=mmapv1
अगर अपने C Files में data folder और उसके अंदर db folder को नहीं बनाया है तो भी आपको यह Error मिल सकता है।
इन सब के बाद भी अगर नही चल रहा है तो हो सकता है की आपने New Path सही से add नहीं किया होगा। Windows 10 में New Path add करना आसान है लेकिन Windows 7 थोड़े अलग तरीके से Path add करना होता है। इसे कैसे करते है हमने इस Page पर बताया है।
Page Link: How to Add New Path in Windows 7
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें