Programming Tutorials देखने का सही तरीका क्या हैं ?

Post Image


ज्यादातर लोग Programming Tutorials बस बहुत सारी Programming Languages सीखने के लिए देखते है। Video में जो भी बाते बताई जाती हैं, लोग उसे बस सुन सुनके आगे बढ़ जाते हैं। इस तरह वो लम्बी चौड़ी वीडियो भी सिर्फ 1 महीने में खतम कर देते हैं।

यही से समस्या की शुरवात होती है। इस कारण जब वे लोग बहुत सारी Programming Language सीख भी जाते है तो कोई project नहीं बना पाते। क्योंकि उन्होंने concept ढंग से समझा नही होता। 


Programming Tutorials को रोक रोक के देखना।

जब भी कोई Tutorial वीडियो लोग बीच बीच में रोक के देखते है। मतलब एक दिन आधा घंटा देखा, उसके बात सोचा कि बादमें देख लेंगे। लेकिन उन्हें Video वापस देखने में हफ्ते लग जाते है। 

इस कारण जब वे वापस Tutorial पर पहुंचते है तो वो सीखी हुई चीज भूल जाते है, और उन्हे वीडियो पहले से शुरू करना पड़ता। इन सब में हमारा बहुत से समय चला जाता है। क्योंकि अगर हम Video की हर दिन देखते और समझते तो हमारा समय बच जाता। 

वैसे ऐसा भी नहीं है को Programming videos को हम हमेशा ही हर दिन देख पाते है। क्योंकि कभी कभी जरूरी काम आ जाता है जिस कारण Video देखना मुश्किल होता है। इसलिए मैं यह कहूंगा की अगर आप हर दिन Programming Tutorials को नही देख सकते तो हर तीन चार दिन में 1-2 दो बार तो जरूर देखे। 

लेकिन जब भी देखे तो 30 Minutes से ज्यादा ही देखने की कोशिश करे।


Programming Tutorials को देखने का सही तरीका क्या है ? 

1. एक Concept सीखने के बाद आप उसे किसी और चीज में try करे। जैसे आपने CSS में Flex box का concept सीखा। आप इस flex box के concept की मदद से अलग html elements पर try करे। इससे आप Concept अच्छे से सीखेंगे।

2. Video के Code को सीधा ही copy paste ना करे। कई लोग बस Video में दिए गए code को बस copy paste करते है, जिससे उन्हे कोई error नहीं मिलता। लेकिन इससे फिर वो concept नहीं समझ पाते। और फिर जब कभी error आता है तो वो कुछ नही कर पाते।

3. Consistency के साथ पूरे Video को देखना है। मतलब ऐसा नही होना चाहिए की एक बार video देखा तो कई हफ्तों तक देखा नही। जैसा को हमने ऊपर बताया की कम से कम हर 3-4 दिन में विडियो को एक दो बार तो जरूर देखे।

4. Tutorial पूरा होने के बाद Projects बनाए। यह चीज बहुत जरूरी होती है क्योंकि, भले ही आपने पूरा Tutorial देखा हो। लेकिन आप जरूर सीखी हुई चीजों को भूल जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा हम एक महीने तक Concepts को याद रख पाएंगे और फिर भूल जायेंगे।

इसलिए Projects बनाए। Projects बनाने से हम चीजों को अच्छे समझते है। कई लोग Projects सीधा Youtube Video से देख के करते है, लेकिन मैं कहूंगा की आप कुछ Projects बिना किसी video को देख के बनाए। आप उन videos को देखे लेकिन उन्हें समझे। 

5. हमेशा Timestamps के हिसाब से पूरा video देखे। Timestamps की मदद से हमे सारे Concepts किस समय पर वो व्यस्तित तरीके से मिल जाता है। हमे Time दिया होता है जिस पर क्लीक करके हम किसी भी Topic तुरंत पहुंच सकते है। 

6. हमेशा Error के लिए Google search करे। जयदातर लोगो को जब भी कोई error मिलता है तो वो घबरा जाते है। कई लोग उसका solution ढूंढते भी नही और Concept को उधरी छोड़ देते है। लेकिन अगर हम Google पर Error के लिए search करेंगे तो हमे बहुत सी website मिलेंगी जहा हमे errors के solution मिलेंगी।

सबसे ज्यादा famous website Stack Overflow है। जहा पर लोग अपने Errors को लिखते है और बहुत सारे लोग उसका Solution लिखते है। लेकिन कई लोग इसे गलत मानते है क्योंकि उन्हें लगता है की हमे अपना error खुद solve करना चाहिए। 

जिससे मैं तो सहमत नहीं, क्यूंकि हर error हम खुद नही solve कर सकते। और जब भी हम Solution देखते है तो हम समझते है की वो error क्यों आया था जिससे हमारी knowledge भी बढ़ती है और समय भी बचता है।


आपको पता होना चाहिए की जो आप सीख रहे हैं, क्यों सीख रहे है। नही तो आप बस Tutorials ही देखते रह जाएंगे और किसी एक Programming Language को सही से नहीं सीख पाएंगे। हमने इस पर एक Post लिखा है की आपको कौनसी programming language कहा पे काम आती है आप उसे पढ़े आपको आसानी होगी।


Post link: https://learnalize.blogspot.com/2022/11/programming-languages.html


यहां पर Programming Tutorials गलत नहीं है। उनकी वजह से हमे बहुत सीखने को मिलता है। हमे Programming Tutorials को सही से देखना चाहिए जिससे अच्छे से सीख सके।


इस Post को पढ़ने के लिए धन्यवाद :)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट